Thursday, April 21, 2011


.....दुःख और विषादों की गहरी सी लकीर बनकर तुम्हारे चहेरे पर नजर आते है हम !......वो सुगबुगाहट ....थी जो प्यारे लम्हों की कहीं दफन सी हो गयी है...... और जलते हुए लोबान की महक ...मन को चीरती जा रही है .....! सच कहते हो ...आप .....अपने अंदर झांक कर देखो ....तडप होगी तो वहाँ नजर आयेगी ....! कुछ बातें  बहलाने के लिए नहीं कही जाती  ......पर ये सच है..... समय के साथ कुछ यादें तो धुंधली पड़ जाती है ....पर कुछ बातों की सांसें चलती हुई सी महसूस होती है ...जिन पर .....जिन्दा रहती है कुछ उम्मीदें....


रास्ते जो छूट रहे है....गुम होते ....सायों के बीच ....एक पर्पल फूल......कि आपबीती

टूट........... टूट कर गिर रहें  हैं .... राहों में .....पर्पल रंग के फूल ....लोग लगातार आ..... जा रहे है ....गाडियां एक के बाद एक गुजरती जा रही हैं  ....सब कुछ रफ्तार से भागता जा रहा है ...कोई है जो उन फूलों को  ...  सड़क से उठा कर अपने दामन में भर लेना चाहता  है ......पर  ....उसकी आँखों से लगातार पीड़ा.............  आंसूं बन कर बह रही  है ................................. !  .......
................जाड़ों की नरम गुदगुदाती ...सुबहें...कब की गुम हो  चुकीं है ...और   तपिश भरे दिन  .... रिश्तों को भी झुलसा से गए  है .....हर दिन किसी के हाथों  में हाथ .............लेकर शुरू होने वाली सुबहें गुम गयीं है ....बिखर गया है कुछ .....दरक गया है कोई कांच सा भीतर .....!
कहाँ क्या छूटा.....कैसे छूटा नहीं मालूम ....सहलाती सी  सुबहें .......आज भी लिपट लिपट जातीं हैं ....आप होकर  भी नहीं हो............ और नहीं होकर भी................ हर पल महसूस होते हो
... !  ....... ...............