चिनारों के पत्तों से बर्फ का उतरना
मन से किसी को उतार दिए जाने सा दिखा ..
तुम याद तो बहुत आये...पर
चिटकते ख्वाबों से फिर......कोई शोर न उठा .....
बुझती आवाजें कांच की किरचों सी
घाव में समां गयीं...
.रिसते जख्मों का फिर कोई हिसाब न मिला
क्योंकी .....
स्याह आसमां की छाती पे
एक टुकड़ा दर्द का..
टाँक गए हो तुम .....!
मन से किसी को उतार दिए जाने सा दिखा ..
तुम याद तो बहुत आये...पर
चिटकते ख्वाबों से फिर......कोई शोर न उठा .....
बुझती आवाजें कांच की किरचों सी
घाव में समां गयीं...
.रिसते जख्मों का फिर कोई हिसाब न मिला
क्योंकी .....
स्याह आसमां की छाती पे
एक टुकड़ा दर्द का..
टाँक गए हो तुम .....!
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home