Friday, October 28, 2011

दुशाला.......................

चिमनी  से निकलते.... धुंए की  तरह ..सुस्त ..थकी ..बेरंग और दिशाहीन ....हो चलीं है ....जलती बुझती ..यादें ...क्यों हो जाता है सब कुछ यूँ ही ....अनायास ही ...रंग फीके पड़ने लगतें है ......धुप कुनकुनी सी होती  तो है ...पर .खोती जाती है ..गर्माहट ..! बातें .....धडकती ...तो है .पर सहम  सी जातीं  है ...!
इन्तजार  गुलमोहर के खिलने का ......कागजों में लिखी कहानियों में ढल जाता है ...दबी ..मासूम.... कातर... सी एक पुकार .. ...पीछा करती है ...!आवाजें दूर से ...मरी -मरी सी ...पहचान  खोती  सी  ....ढलानों पे उतरती धूप बन चेहरे को पीला करती जातीं है ...
खूबसूरत...रंगों को चुन चुन कर बनाई ... जो दुशाला ...तुम ओढा कर गए थे .......पसरी है आज भी मेरे बदन पर ...यूँ ही ............ बस कुछ ... चितकबरे से निशां फैलने लगें हैं....उसपर !. रंगहीन फूल.... थोड़े कांटे.. और ...जंगली घास ..........खुदबखुद  उग आयी  है ... ...सच ही है शायद ये ...
शुरू तो होतें है बहुत से सफर साथ साथ ..
हाथ तेरा हर बार हाथ में हो जरूरी तो नहीं

3 Comments:

At November 2, 2011 at 12:25 AM , Blogger रश्मि प्रभा... said...

http://urvija.parikalpnaa.com/2011/11/blog-post_02.html

 
At November 2, 2011 at 7:41 AM , Blogger विभूति" said...

behtreen post.....

 
At December 15, 2011 at 6:27 PM , Blogger ashokjairath's diary said...

हाब ज़रूरी होता है जो उसेही तो साथ रखते है ...
जो हाथ चुने जाते हैं , बेड़ियों से साथ चलते रहते हैं
और कुछ हाथ हमेशा के लिए सूने रह जाते है ...
चित्रा और् राहुल ...

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home